Translate Your Language :

ग्वालियर : फर्जी मेट्रीमोनियल कॉल सेन्टर के जरिये ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर 06 लोगों को किया गिरफ्तार।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Table of Contents

ग्वालियर : क्राइम ब्रांच ने फर्जी मेट्रीमोनियल कॉल सेन्टर के जरिये ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर 06 लोगों को किया गिरफ्तार।

ग्वालियर। 01.03.2022। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे को विगत कई दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि ग्वालियर जिलें के अन्दर फर्जी तरीके से मेट्रीमोनियल कॉल सेन्टर चलाये जा कर ठगी का गोरख धंधा किया जा रहा है। उक्त सूचना पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को क्राइम ब्रांच की टीम बनाकर उक्त सूचना की तस्दीक करने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया। मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि आदर्श कॉलोनी में रिश्ते डॉट कॉम नाम से फर्जी मेट्रीमोनियल कॉल सेन्टर चलाया जा रहा हैै।

क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर के बताये स्थान आदर्श कॉलोनी बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पीछे वाली गली में स्थित मकान पर रिश्ते डॉट कॉम नाम का बोर्ड लगा मिला। उक्त मकान के चौथी मंजिल पर जाकर देखा तो वहॉ पर एक कॉल सेन्टर संचालित किया जा रहा था। क्राइम टीम को मौके पर 02 लडकियॉ ग्राहको से फोन पर बात करती हुई मिली, उक्त दोनों लड़कियों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि बिरला नगर तथा बलवंत नगर निवासी दो महिलाओं द्वारा यह कॉल सेन्टर संचालित किया जाता है, हम लोगों को ग्राहको से बात करने के लिये फोन एवं सिम कार्ड भी संचालिका के द्वारा दिये जाते है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी

मेट्रीमोनियल रजिस्टेशन कराने के लिये हम लोग ग्राहको पर दबाब बनाते है, तथा उनसे कॉल सेन्टर के बैंक अकाउन्ट मे पैसे ट्रान्सफर करवाते है। ग्राहको द्वारा रूपये ट्रान्सफर करने के उपरान्त हम उनका नम्बर ब्लॉक कर देते है। रजिस्ट्रेशन की जानकारी हमारी डायरी एवं रजिस्टरों मे नोट रहती है। क्राइम टीम द्वारा कॉल सेन्टर की दोनों संचालिकाओं को पकड़कर उनसे पूछताछ करने पर दोनों संचालिकाओं द्वारा फर्जी मेट्रीमोनियल कॉल सेन्टर के जरिये लोगों से ठगी करना स्वीकार किया गया। क्राइम टीम द्वारा फर्जी मेट्रीमोनियल कॉल सेन्टर संचालिकाओं पर धारा 419, 420 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियाओं से और अधिक पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि काल्पी ब्रिज कॉलोनी स्थित भारती निवास में विवाह बंधन नाम का एक ओर कॉल सेन्टर चलाया जा रहा है।

उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये क्राइम टीम द्वारा काल्पी ब्रिज कॉलोनी स्थित भारती निवास पर दबिश देकर विवाह बंधन नामक कॉल सेन्टर पर चार लड़कियों को फोन पर बात करते हुये पकड़ा। पकड़ी गई लडकियों से पूछताछ करने पर बताया कि वे लोग पिछले 7-8 महीने से यहॉ काम कर रही है, हम लोगों को ग्राहको से बात करने के लिये फोन एवं सिम कार्ड भी कॉल सेन्टर संचालिका के द्वारा दिये जाते है। मेट्रीमोनियल रजिस्टेªशन कराने के लिये हम लोग ग्राहको पर दबाब बनाते है, तथा उनसे कॉल सेन्टर के बैंक अकाउन्ट मे पैसे ट्रान्सफर करवाते है। ग्राहको द्वारा रूपये ट्रान्सफर करने के उपरान्त हम उनका नम्बर ब्लॉक कर देते है। रजिस्ट्रेशन की जानकारी हमारी डायरी एवं रजिस्टरों मे नोट रहती है।

क्राइम टीम द्वारा कॉल सेन्टर संचालिका तथा उसके सहयोगी को पकड़कर उनसे पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा फर्जी मेट्रीमोनियल कॉल सेन्टर के जरिये लोगों से ठगी करना स्वीकार किया गया। क्राइम टीम द्वारा फर्जी मेट्रीमोनियल कॉल सेन्टर संचालिका तथा उसके सहयोगी पर धारा 419, 420 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियाओं से और अधिक पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वह पिछले एक वर्ष से कॉल सेन्टर संचालित कर रहे है। हमारे एक सहयोगी द्वारा भी सत्यदेव नगर श्रीजी अपार्टमेन्ट में ऑनलाइन मैचिंग सेन्टर नाम से फर्जी मेट्रीमोनियल कॉल सेन्टर संचालित किया जा रहा है। क्राइम टीम ने उक्त सूचना से पुनः वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये सत्यदेव नगर में स्थित श्रीजी अपार्टमेन्ट में संचालित ऑनलाइन मैचिंग सेन्टर नाम से फर्जी मेट्रीमोनियल कॉल सेन्टर पर दबिश दी। दबिश के दौरान 04 लडकियों को उक्त कॉल सेन्टर पर कॉल पर बात करते हुये पाया।

उक्त चारों लडकियों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि माधौगंज निवासी संचालिका द्वारा अपने सहयोगी के साथ मिलकर ऑनलाइन मैच पाइन्ट बेबसाइट के जरिये ग्राहको का रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर उनसे ठगी की जाती हैै। ग्राहको से बात करने के लिये मोबाइल फोन संचालिका व उसके सहयोगी द्वारा हम सभी लोेग को दिया जाता है, जिसे ऑफिस बन्द होने पर वापस ले लिया जाता है। हम लोग ग्राहको की एन्ट्री अपनी बेबसाइट एवं रजिस्टर में करते है। उक्त बेबसाइट संचालिका तथा उसके सहयोेगी का यह कृत्य धारा 419, 420 भादवि का पाया जाने पर उक्त दोनो आरोपियों को पकड़ा जाकर उनसे पूछताछ करने पर दोनो ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि हम विगत दो साले से इस बेबसाइट के जरिये लोगों से ठगी कर रहे है।

क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा उक्त 06 आरोपियों के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच में धारा 419,420 का प्रकरण पंजीबद्ध कर तीनों दबिश में मिले रजिस्टर, मोबाइल फोन, सिम कार्ड आदि सामान को विधिवत जप्त किया। क्राइम ब्रांच की टीम को रजिस्टर में लिखित जानकारी से ज्ञात हुआ है कि देश में करीब 1000 लोगों के साथ मेट्रीमोनियल साइट के जरिये ठगी की गई है। इनमे से ज्यादातर उ0प्र0, राजस्थान, छत्तीसगढ, हरियाणा, दिल्ली, उडीसा, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड एवं झारखण्ड के लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है। क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपीगणोेेेें के बैंक खातों की भी जॉच की जा रही है, अभी तक 30-35 लाख रूपयेे की धोखाधडी आरोपीगणों द्वारा सामने आया है। आरोपीगणों से जप्त अन्य सामग्री की भी जॉच की जा रही है, इससे कई महत्वपूर्ण तथ्य प्रकाश में आ सकते है।

जप्त मशरूका:- रजिस्टर, मोबाइल फोन व सिम कार्ड आदि।

सराहनीय भूमिका :- उक्त फर्जी मेट्रीमोनियल कॉल सेन्टरों पर कार्यवाही करने में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता, उनि0 नरेन्द्र सिसोदिया, धर्मेन्द्र शर्मा, हरेन्द्र सिंह राजपूत, राजीव विरथरे, कीर्ती अजमेरिया, महावीर सिंह, आर0 प्रमोद शर्मा, राहुल यादव, देवेश, देववृत तोमर, ओमशंकर सोनी, सुमित भदौरिया, शिवशंकर, गौरव पंवार, सुनील शर्मा तथा मआर0 राखी बैस, सुनीता की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Opinion Poll

What is the capital city of France?

टॉप स्टोरी

Our Latest Video

Live Cricket

Gold & Silver Price

Panchang Updates

error: Content is protected !!