शिवपुरी पुलिस : 2000रु. के इनामी फरार बदमाश को किया गिरफ्तार।
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन मे शिवपुरी जिले मे वारंटियों की धर पकड़ हेतु अभियान चलाया चा रहा है, जिसमे कार्यवाही करते हुये थाना सीहोर ने एक इनामी फरारी वारंटी को गिरफ्तार किया है । आज दिनांक को थाना पुलिस सीहोर को मुखबिर से सूचना मिली की थाने के अपराध क्रं. 58/2021 धारा 458,323,294,506,34 मे फरार आरोपी को देखा गया है सूचना पर से एसडीओपी करैरा श्री जीडी शर्मा के मार्गदर्शन मे पुलिस टीम रवाना कर उक्त 2000 रुपये के वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया है ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीहोर उनि राघवेन्द्र यादव, सउनि दिवाकर सिंह सिकरवार, प्रआर भीकम, सतेन्द्र मिश्रा, आर. माधौ सिंह, शिवराज यादव, पवन पुरी, दीपक कुमार की सराहनीय भूमिका रही।