ग्वालियर : पांच सटोरियों को सट्टा खिलाते हुए 05 लाख 60 हजार रूपये नगदी सहित किया गिरफ्तार।

Spread the love

थाना कम्पू पुलिस ने पांच सटोरियों को सट्टा खिलाते हुए 05 लाख 60 हजार रूपये नगदी सहित किया गिरफ्तार।

दबिस के दौरान पुलिस को लाखों रूपये की सट्टा पर्ची भी मिली,दो आरोपियों के पास से पिस्टल व कट्टा सहित दो जिंदा राउण्ड भी मिले,गिरफ्तार किये गये आरोपियों में दो महिला सटोरिया भी शामिल।

ग्वालियर| दिनांक 04.03.2022। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को सूचना प्राप्त हुयी मौके पर तलाशी लेने पर उनके पास से लाखों रूपये की सट्टा पर्ची व 05 लाख 60 हजार 430 • रूपये नगद मिले साथ ही एक सटोरिया के पास से एक 32 बोर पिस्टल मय जिन्दा राउण्ड तथा एक अन्य सटोरिया से एक 315 बोर कट्टा मय जिंदा राउण्ड के जप्त किया गया। थाना कम्पू में पकड़े गये उक्त पांचों आरोपियों में से 03 के खिलाफ जुआ एक्ट तथा दो के खिलाफ आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पकड़े गये आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करने पर ज्ञात हुआ कि सट्टे की पर्चियों के साथ पकड़ी गई महिला पूर्व से ही सट्टे के कारोबार में संलिप्त है तथा इसके विरूद्ध थाना कम्पू में धारा 307 भादवि का अपराध भी पंजीबद्ध हैं तथा इसके दामाद के विरूद्ध भी पूर्व से 08 अपराध पंजीबद्ध हैं साथ ही सट्टा पर्ची के साथ पकड़े गये इसके लड़के के विरूद्ध भी पूर्व से 02 अपराध पंजीबद्ध हैं। उक्त महिला पूर्व में भी सट्टा खिलवाते हुए पकड़ी जा चुकी हैं।

बरामद मशरूका :- 05 लाख 60 हजार 430 रूपये नगद ,एक 32 बोर पिस्टल ,एक 315 बोर कट्टा मय दो जिन्दा राउण्ड तथा लाखों की सट्टा  पर्ची।

सराहनीय भूमिका :- उक्त सट्टे के आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी कम्पू निरीक्षक रामनरेश यादव , उनि अमर सिंह रायकवार , महेन्द्र कुशवाह , वीरेन्द्र विश्वकर्मा , प्र.आर. नरेश यादव , रामनिवास , प्रेमशंकर , आर . अजय शर्मा , अजय राठौर , हैदरअली , मनीष रावत , राकेश रावत , असफाक खान , भूपेन्द्र राजपूत , भरत तोमर , म . आर . पूजा पचौरी , मोहिनी रावत के साथ पुलिस लाईन के बल उप निरी . प्रेमलता तिवारी , आर . रोहित , रामवीर , नरेन्द्र , म.आर. सीता , भूमिका , कलावती , मुनेश , छाया की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!