Jharkhand : तोपचांची थाना के हवलदार सह चालक संजय कुमार की सड़क हादसे में मौत।
तोपचांची (धनबाद)। तोपचांची थाना गेट के सामने दिल्ली हावड़ा नेशनल हाइवे पर तोपचांची थाना के हवलदार सह चालक संजय कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गयी, वह सड़क पार कर रहें थे, तोपचांची थाना में पदस्थापित हवलदार चालक संजय कुमार 45 की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना बिल्कुल तोपचांची थाना के गेट के सामने घटी। घटना सुबह 4:45 बजे सुबह की बताई जा रही।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार तोपचांची थाना में पदस्थापित हवलदार अपने पुत्र अरुण कुमार को घर जाने के लिए सुबह थाना के गेट के सामने जैसे ही निकले राजगंज की ओर से आ रही एक अज्ञात वाहन उन्हे रौंदते हुए भाग निकला। जिससे हवलदार चालक संजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
बेटा अरुण एक दिन पहले परीक्षा देने आया था।
घटना संबंध में पुत्र अरुण ने बताया की एक दिन पहले वह धनबाद कृषि विभाग का परीक्षा देने आया था, और परीक्षा के बाद वह रात में अपने पिता संजय कुमार के पास तोपचांची थाना में रुक गया। सुबह लगभग 4:45 बजे उसे गोमो स्टेशन से ट्रेन पकड़कर अपने घर गढ़वा जाना था । उसी को बिदा करने पिता संजय थाना के गेट तक आये और यह घटना घटी। हवलदार चालक गढ़वा जिला के भंडार गांव थाना घुरकी के रहने वाले थे। 1 महीना पहले ही पोस्टिंग तोपचांची थाने में चालक के पद पर हुई थी। घटना से पुत्र काफी सदमे में है और परिजनो मे अफरा तफरी का महौल है।