ग्वालियर : थाना जनकगंज पुलिस ने 2 चोर को चोरी गये माल सहित किया गिरफ्तार।
ग्वालियर। दिनांक 06/03/2022। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी भा.पु.से. से ग्वालियर जिले में चोरी की घटनाओं की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है । एस.एस.पी. ग्वालियर द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर पश्चिम श्री सतेन्द्र सिंह तोमर अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को चोरी एवं नकबजनी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित कर बदमाशों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही कर उनकी धरपकड करने हेतु निर्देशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री आत्माराम शर्मा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुये थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक डॉ श्री संतोष यादव द्वारा मैरिज गार्डन में होने वाली चोरी नकबजनी की वारदातो की रोकने हेतु टीम गठित की गई दिनांक 6/03/2022 को कुशवाह मैरिज गार्डन गोलपहाडिया पर रात में करीब डेढ़ बजे फरियादिया राखी सविता का पर्स जिसमें कान की सोने की बाली , बिछिया , आर्टीफिशियल ब्रेसलेट सेमसंग कंपनी का मोबाईल 1650 रूपये नगदी चोरी होने की रिपोर्ट कराई थी जिसमें थाना जनकगंज के बल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये चोर को धर दबोचा तथा चोरी किया हुआ सारा माल मशरूका बरामद कर लिया गया है ।
पकडे गये आरोपी से बारीकी से पुराने अपराधों के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा दिनांक 27/12/2021 को दादा बाडी के पीछे जीवाजीगंज में फरियादी अल्ताफ कुरैशी के घर एक अन्य चोरी की वारदात को करना स्वीकार किया है उक्त आरोपी से माल मशरूका बरामद किया गया है ।
सराहनीय भूमिका :- निरीक्षक डॉ संतोष यादव , उनि महेन्द्र सैंधव , सउनि दशरथ सिंह तोमर , प्रआर . अरविंद तोमर , प्रआर . सतीश परिहार , प्रआर . सुरेश सिंह , आर . अरविंद खरे , आर . रामकिशोर गोयल , आर . शैलेन्द्र दीक्षित , आर . राजेन्द्र पाल ।