4,750/- रुपए के नकली नोट बरामद किए गए, 90 पेपर प्रिंटेड नकली नोट, 198 अधबने नोट भी जब्त।
नोएडा : नोएडा पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो अपने घर में ही नकली नोट बनाने का काम करता था। वह नोट तो बनाता ही था,इसके साथ ही उन जाली नोटों को बाजार में चलाता भी था। नोएडा के सेक्टर 24 की पुलिस ने इस व्यक्ति को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है।
इस शख्स के कब्जे से 4,750/- रुपए के नकली नोट बरामद किए गए। जबकि 90 पेपर प्रिंटेड नकली नोट, 198 अधबने नोट, प्रिंटर और रिम कागज भी बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक इस आरोपी का नाम जानकी यादव है, जो तरबगंज गोंडा का रहने वाला है।
फिलहाल यह शख्स नोएडा के गिझोड़ सेक्टर 53 इलाके में रह रहा था। आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला है कि वह यहां किराए पर रहता था और इसी किराए के मकान में, फोटोकॉपी मशीन लगाकर नकली नोट बनाया करता था।
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से उत्तर प्रदेश एसटीएफ और दिल्ली पुलिस ने नकली नोटों के कई बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। आमतौर पर यह नकली नोट सीमा पार से छापकर हिंदुस्तान लाए जाते हैं, लेकिन घर के अंदर नोट तैयार करने का यह अपने आप में ताजा मामला सामने आया है।