ग्वालियर : पुलिस कंट्रोलरूम ग्वालियर सभागार में ली गई होटल संचालकों की बैठक।

Spread the love

ग्वालियर : पुलिस कंट्रोलरूम ग्वालियर सभागार में ली गई होटल संचालकों की बैठक ।

ग्वालियर । 08.03.2022 | आज पुलिस नियंत्रण कक्ष सभागार ग्वालियर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी , भापुसे के निर्देश पर अति . पुलिस अधीक्षक शहर ( पूर्व / अपराध ) श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा ग्वालियर शहर के समस्त होटल संचालकों की बैठक ली गई । इस बैठक में शहर के समस्त होटल संचालकगण मौजूद रहे ।

बैठक के प्रारम्भ में सभी होटल संचालकों से उनका परिचय प्राप्त करते हुये अति . अधीक्षक शहर उन्हें पुलिस ( पूर्व / अपराध ) द्वारा समझाइश दी गई कि होटल में आने वाले प्रत्येक ग्राहक से आईडी प्राप्त करेंगे यदि ग्राहक द्वारा लोकल की कोई आईडी दी जाती है तो उसे स्वीकार नहीं करेंगे । साथ ही होटल के रिकॉर्ड में पूर्व से उपलब्ध आईडी का उपयोग भी नहीं करेंगे । प्रत्येक होटल के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीव्ही कैमरे अनिवार्य रूप से लगावाये तथा जिन होटलों में कैमरे लगे हुए हैं परन्तु किसी कारण वश खराब हैं तो उन्हें शीघ्र सही करवाया जाए ।

होटल में रूकने वाले प्रत्येक ग्राहक की जानकारी प्रतिदिन संबंधित थाने को ई – मेल के माध्यम से उपलब्ध कराई जावे । होटल में कार्यरत समस्त स्टॉफ का पुलिस वैरीफिकेशन अनिवार्य रूप से कराया जाए । अभी हाल ही में शहर में शादी समारोह के दौरान संबंधित व्यक्ति की व्यस्तता का लाभ उठाकर कीमती सामान का बैग ले जाने की घटनाएं घटित हुई हैं इसके संबंध में आज मीटिंग के दौरान यह सुझाव प्राप्त हुआ कि यदि स्टेज के नजदीक यदि एक गोदरेज की अलमारी रखवा दी जाए और उसकी चाबी संबंधित आयोजनकर्ता के पास रहे जिससे वह अपना कीमती सामान उस अलमारी में रखे ताकि इस प्रकार की होने वाली घटनाओं से बचा जा सकें । इस सुझाव को मानते हुए सभी होटल संचालकों से अनुरोध किया गया है कि वह इस तरह की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!