केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर आज ग्वालियर आएँगे ड्रोन स्कूल के उदघाटन और भजन संध्या में होंगे शामिल।
ग्वालियर। 9 मार्च 2021/ केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 10 मार्च को अपरान्ह 3 बजे सड़क मार्ग से ग्वालियर प्रवास पर आएँगे। श्री तोमर इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर 10 मार्च को सायंकाल 5 बजे एमआईटीएस में ड्रोन स्कूल के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सायंकाल 6:30 बजे कटोरा ताल रोड स्थित छत्री परिसर में पहुँचकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व माधवराव सिंधिया जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित भजन संध्या में शामिल होंगे।
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ग्वालियर आगमन से पहले जिला मुख्यालय मुरेना पर विभिन्न विकास कार्यों की आधार शिला रखेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम, आई केयर सेमीनार व खेल विभाग की समीक्षा बैठक में सम्मलित होंगे।