ग्वालियर : बीड़ी श्रमिकों एवं असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के लिये लगा स्वास्थ्य शिविर।
ग्वालियर। 09 मार्च 2022/ आजादी के अमृत महोत्सव आयकोनिक सप्ताह के तहत भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के निर्देश पर बीड़ी श्रमिकों सहित असंगठित क्षेत्र में कार्यरत अन्य श्रमिकों के लिये स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कबीर पार्क सामुदायिक भवन सुरेश नगर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में 110 महिला एवं पुरूषों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही जरूरतमंद श्रमिकों को नि:शुल्क दवायें भी वितरित की गईं।
बीड़ी श्रमिकों एवं असंगठित क्षेत्र के अन्य श्रमिकों के सुखद भविष्य के लिए संचालित ई-श्रम कार्ड योजना के तहत पंजीयन किया गया । साथ ही प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के संबंध में भी शिविर में जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्री हरिशंकर माहौर, चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव कुमार, सीनियर फार्मेसी अधिकारी डॉ. दिनेश श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।