ग्वालियर : केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया आज से ग्वालियर के तीन दिवसीय प्रवास पर।
ग्वालियर। 09 मार्च 2022/ केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 मार्च को ग्वालियर के तीन दिवसीय प्रवास पर आयेंगे। श्री सिंधिया इस दिन प्रात: लगभग 11 बजे गतिमान एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुँचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया 10 मार्च को दोपहर 12 बजे किशनबाग बहोड़ापुर में 30 बिस्तरीय अस्पताल और आगरा-मुम्बई मार्ग से बरागाँव तक सड़क निर्माण की आधारशिला रखेंगे। श्री सिंधिया इसके बाद अपरान्ह 3.45 बजे फूलबाग मैदान में पं. रमेशभाई ओझा की श्रीमद् भागवत कथा सुनने पहुँचेंगे। इसी क्रम में सायंकाल 5 बजे एमआईटीएस में ड्रोन स्कूल का शुभारंभ और बालक छात्रावास का लोकार्पण करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया सायंकाल 6.30 बजे कटोराताल रोड़ स्थित छत्री परिसर में पहुँचकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं अपने पिताश्री स्व. माधवराव सिंधिया जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित भजन संध्या में शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया 11 मार्च को प्रात: 9 बजे जयारोग्य अस्पताल समूह का निरीक्षण करने जायेंगे। श्री सिंधिया अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दोपहर 1.45 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा गढ़कोटा सागर के लिये प्रस्थान करेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया गढ़कोटा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद सायंकाल 5.45 बजे वापस ग्वालियर लौटेंगे। श्री सिंधिया सायंकाल 6 बजे चेम्बर ऑफ कॉमर्स में सर्व वैश्य समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सायंकाल 7.15 बजे दैनिक भास्कर समाचार पत्र के हैल्थ केयर अवार्ड कार्यक्रम में भाग लेंगे।
ग्वालियर प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया 12 मार्च को प्रात: 7 बजे स्वच्छता अभियान “गली-गली – वार्ड-वार्ड” कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद प्रात: 11.45 बजे कलेक्ट्रेट पहुँचकर ग्वालियर शहर की पेयजल आपूर्ति एवं शहर के विकास से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा करेंगे। बैठक के बाद दोपहर डेढ़ बजे आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करने जायेंगे। इसी क्रम में दोपहर 2 बजे जलालपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करेंगे। श्री सिंधिया अपरान्ह लगभग 4 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल से वायुमार्ग द्वारा इंदौर के लिये प्रस्थान करेंगे।