ग्वालियर : समर्थ योजना का शुभारंभ आज ।
ग्वालियर 10 मार्च 2022/ कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प , वस्त्र मंत्रालय , भारत सरकार की महत्वाकाक्षी योजना “समर्थ” के अंतर्गत कशीदाकारी शिल्प में कार्यरत शिल्पकारों के कौशल में वृद्धि करने के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। इसमे 30 शिल्पाकार होंगे, जिन्हें 01 सिद्ध हस्त शिल्पाकार (मास्टर ट्रेनर) एवं 02 सहायक ट्रेनर प्रशिक्षण देंगे। यह प्रशिक्षण क्षेत्रीय शिल्प कला एवं डिजाईन केन्द्र , बेजाताल , मोतीमहल, ग्वालियर में 11 मार्च , 2022 से 55 दिनों की अवधि के लिए संचालित कया जाएगा। प्रशिक्षण में आधार प्रमाणित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्राणाली के माध्यम से शिल्पकारों की निगरानी की जाएगी।
समर्थ का शुभारंभ 11 मार्च 2022 को दोपहर 12 :00 बजे श्रीमती जयति सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्वालियर स्मार्ट सिटी के कर कमलों द्वारा किया जायेगा।