ग्वालियर पुलिस ने 02 बदमाशों को 04 देशी कट्टे एवं 02 जिंदा राउण्ड सहित किया गिरफ्तार
बदमाशों के पास से एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल भी की बरामद
ग्वालियर । 11.03.2022। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी , भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में अवैध हथियार रखने वाले तथा उनकी खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । दिनांक 10.03.2022 की रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि नीडम रोड रजिस्ट्रार ऑफिस के पास दो लडके नीले व लाल रंग की टी – शर्ट पहने खड़े हुये है जो कि किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में है । उक्त सूचना पर से एसएसपी ग्वालियर द्वारा अति . पुलिस अधीक्षक शहर ( पूर्व / अपराध ) श्री राजेश डण्डौतिया को बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु क्राईम ब्रांच व थाना बल की संयुक्त टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया ।
थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी. श्री आनंद बाजपेयी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच एवं थाना बल की संयुक्त टीम बनाकर मय डॉयल 100 एफआरव्ही -20 में तैनात बल के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुये । उक्त स्थान पर पहुंच कर पुलिस टीम ने देखा कि दो लडके मोटर साइकिल के पास खड़े – KN1105 a हुये है , जिन्होंने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया । उक्त लड़को में से एक लडके को पुलिस टीम द्वारा मौके पर से पकड़ लिया गया , जबकि उसक दूसरा साथी मोटर साइकिल से भाग निकला ,जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा करके कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया ।
पकड़े गये दोनों लड़कों की मौके पर तलाशी लेने पर दोनों लड़को के पास से दो – दो 315 बोर देशी कट्टे मय एक – एक जिंदा राउण्ड के जप्त किये गये । पुलिस टीम द्वारा मौके से भागने वाले लकडे के पास एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया । पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये उक्त दोनों लडको के विरूद्ध थाना विश्वविद्यालय में आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उनसे जप्त हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
बरामद मशरूका : – 315 बोर के 04 देशी कट्टे , 02 जिंदा राउण्ड एवं 01 एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल ।
सराहनीय भूमिका : – उक्त बदमाशों को पकड़ने में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरी 0 श्री दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी 0 श्री आनंद बाजपेयी , क्राइम टीम सउनि ० राजीव सोलंकी , प्रआर ० रामबाबू सतेन्द्र कुशवाह , भगवती आर ० आशीष शर्मा , गौरव आर्य , अरुण पवैया , रणवीर थाना विश्वविद्यालय टीम उनि ० प्रदीप कुमार , सउनि ० भूपेन्द्र कटारे , प्रआर ० हरवीर सिंह , महादेव सिह , आर ० संजय मोहन मिश्रा , सुरेन्द्र खन्ना , निहाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।