लखनऊ। प्रदेश में योगी आदित्यानाथ की दूसरी बार जीत के साथ ही पुलिस ऐक्शन मोड में दिखने लगी है। लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार (11 मार्च 2022) को एनकाउंटर (Encounter) में 25 हजार के इनामी बदमाश मोनू पंडित (Monu Pandit) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।
लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम ने गुडंबा इलाके के भाखामऊ गाँव के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर की बाइक से जा रहे एक शख्स को पुलिस ने रोकने की कोशिश तो वह भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया तो वह फायरिंग करने लगा। पुलिस ने जवाब में गोली चलाई, जो उसके बाएँ पैर में जा लगी और वह बाइक से गिर गया। आरोपित के पास से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। यह पाया गया कि जिस बाइक को वह चला रहा था, वह भी लूट की है।
ADCP प्राची सिंह (Prachee Singh) के अनुसार, इनामी डकैत मोनू पंडित (Monu Pandit) औरैया के अजीतमल स्थित अनंतराम सोनाली का रहने वाला है और उन्नाव जिले के काशीगंज में भी रहता था। पिछले साल अप्रैल में उसने चार साथियों के साथ जानकीपुरम स्थित अंजनी ज्वैलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने आगे बताया कि मोनू अपने तीन साथियों के साथ अंगूठी लेने के बहाने दुकान में घुसा और तमंचा तानकर वारदात की। इस दौरान विरोध करने वाले पड़ोस के किराना दुकानदार पीयूष को गोली मार दी थी और सोने-चांदी के जेवर लेकर भाग निकला था।