Shivpuri Crime : 1 करोड 25 लाख रूपये का गांजा ले जाते एक ट्रक को पकड़ कर 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

Spread the love

शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही 10 क्विंटल 5 किलो गांजा ले जाते एक ट्रक को पकड़ कर 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

शिवपुरी । दिनांक 11.03.2022 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक ट्रक जिसमे कोयला की चूरी भरी हुई है के नीचे गाँजा होने की सूचना है इस ट्रक मे एक व्यक्ति ठाटी गाँव का है इसलिये उक्त ट्रक के ठाटी गाँव मे जाने की पूर्ण संभावना है।

उक्त सूचना पर सघन चेकिंग कर तत्काल कार्यवाही कराने का निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी कोलारस श्री निरंजनसिंह राजपूत को दिया जिनके मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी देहात विकास यादव,थाना प्रभारी इन्दार द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए ठाटी गाँव के तिराहे पर चेकिंग लगाई जाकर ट्रक क्रमांक JH10Y8285 के आने पर रोका गया तो ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागा जिसे पीछा कर रोका पूछताछ की, देखने मे सभी घबराये हुए दिखे जिनके ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक मे कोयला चूरी भरी हुई थी किंतु इस चूरी को कहाँ ले जा रहे है इस संबंध मे संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो संदेह और गहराया कोयला चूरी को हटाकर देखा तो ट्रक मे 35 प्लास्टिक के कट्टो मे कुल 10 क्विंटल 5 किलोग्राम गाँजा मिला उक्त गाँजा तथा ट्रक की कीमत 1 करोड 25 लाख रूपये है ।

जप्त मसरुका :- सूचना पर गाँजा तस्कर गिरोह को तत्परता से गिरफ्तार कर 10 क्विंटल से अधिक गाँजा बरामद किया।

सराहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी देहात विकास यादव, थाना प्रभारी इन्दार के.एन. शर्मा , प्र.आर. प्रदीप गुर्जर, प्र.आर. वहीद खान, प्र.आर. चालक रंजीत खान, आर. दीपचन्द ,आर. वीरेन्द्रसिंह गुर्जर, आर. मलखानसिंह गुर्जर, आर. सुनील कुमार भील, आर. रिंकू माहौर की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!