ग्वालियर : महिला दिवस पर जिला सत्र न्यायालय ग्वालियर द्वारा सम्मानित किया गया ।
ग्वालियर 14 मार्च 2022 / महिला दिवस पर जिला सत्र न्यायालय परिसर में अधिवक्ता कीर्ति माहौर और आराधना बघेल का वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील पाठक द्वारा अवार्ड से सम्मानित किया गया । इस सम्मान समारोह में जिला सत्र न्यायालय परिसर में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं के खचाखच भरे परिसर में सम्मानित किया गया । इस सम्मान से नवाजी एडवोकेट कीर्ति माहौर और आराधना बघेल ने सभी वरिष्ठ / कनिष्ठ अधिवक्ताओं एडवोकेट आकाश शर्मा का तहे दिल से आभार व्यक्त किया । अधिवक्ता कीर्ति माहौर एवं आराधना बघेल ने अपने अभिवचन में पीड़ित महिलाओं एवं पीड़ित पुरुष को अपने जीते जी न्याय दिलाने की शपथ ली।