लखनऊ का गल्ला व्यवसायी पश्चिम बंगाल भेज रहा था 3 करोड़ रुपये कैश हवाला की कच्ची पर्ची के जरिये,बिहार के गोपाल गंज में हवाला ऑपरेटर के दो नौकर राकेश और मुकेश पकड़े गये, नौकर राकेश और मुकेश लेकर जा रहे थे पैसे. ये दोनों राजस्थान के बीकानेर निवासी है,हवाला ऑपरेटर ने इको स्पोर्ट्स गाड़ी नम्बर UP32 FA 3898 में बनवा रखा था खुफिया तहखाना।
गोपालगंज। यूपी से आने वाली सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) में पुलिस ने चेकिंग के दौरान लखनऊ (Lucknow) के नंबर की एक इको स्पोर्ट्स गाड़ी की तलाशी ली तो वह चौंक पड़ी। तलाशी के दौरान गाड़ी में खुफिया तहखाना बना मिला । इस तहखाने में तीन करोड़ रुपये कैश रखे थे। यह कैश रुपया लखनऊ के एक गल्ला व्यापारी की है। वह गल्ला व्यापारी इस रुपये को हवाला ऑपरेटर के जरिए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थान पर भेज रहा था।
मामला सामने आने पर पुलिस अफसरों ने प्रकरण की जानकारी आयकर विभाग (Income Tax Department) को दे दी है। पुलिस ने गल्ला व्यापारी और हवाला ऑपरेटर के नाम का खुलासा नहीं किया। पुलिस ने इतना बताया कि जो दो युवक मुकेश और राकेश रुपये को लेकर जा रहे थे वे राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले हैं।
स्थानीय चश्मदीद दानिश अली के मुताबिक गोपालगंज में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक कार से 3 करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं। मामले में उत्पाद विभाग ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई विभाग की टीम ने कुचायकोट के बलथरी चेकपोस्ट पर हुई है।
उत्पाद अधीक्षक ने हमारे सहयोगी शुभम सिन्हा से कहा कि इस पूरे मामले की जांच के लिए मुजफ्फरपुर से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम बुलाई गई है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम के आने के बाद कार का तहखाना तोड़ा जाएगा और कैश की गिनती शुरू की जाएगी। वहीं, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि जांच चल रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।