राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का 29 मार्च को ग्वालियर आगमन होगा, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल।
ग्वालियर / राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 29 मार्च को ग्वालियर प्रवास पर आयेंगे। राज्यपाल श्री पटेल इस दिन अपरान्ह 3.40 बजे रेलमार्ग द्वारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुँचेंगे और वहाँ से व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार जायेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल सायंकाल 5 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर पहुँचकर राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के पाँचवे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
राज्यपाल श्री पटेल इस कार्यक्रम के बाद सायंकाल 6.25 बजे व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार पहुँचकर विश्राम करेंगे।
राज्यपाल श्री पटेल 30 मार्च को प्रात: 9.15 बजे ग्वालियर से सड़क मार्ग द्वारा दतिया जिले के ग्राम उपराँय के लिए रवाना होंगे। उपराँय ग्राम में राज्यपाल श्री पटेल आंगनबाड़ी केन्द्र का भूमिपूजन करेंगे।
साथ ही वृक्षारोपण, आंगनबाड़ी का अवलोकन, हितग्राहियों के साथ संवाद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के साथ चर्चा करेंगे। राज्यपाल श्री पटेल प्रात: 11.45 बजे श्री पीताम्बरा पीठ के दर्शन करने जायेंगे। इसके बाद दोपहर लगभग 12 बजे दतिया रेलवे स्टेशन पहुँचकर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।