ग्वालियर : ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने एक करोड़ दस लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन।
ग्वालियर / प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड-16 में विकास कार्यों का भूमि पूजन करते हुए कहा कि आज ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में विकास की जो अविरल धारा बह रही है, वह सब आपके स्नेह व आशीर्वाद की वजह से संभव हो पा रहा है। आमजन को स्वास्थ्य, शिक्षा, साफ सफाई व पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाना ही मेरा उद्धेश्य रहा है। उन्होंने कहा कि अपने शहर को साफ व स्वच्छ बनाने के लिये सभी की सहभागिता भी जरूरी है। इसलिये कचरा रोड पर न फैंके तथा घर से निकलने वाले कचरे को कचरा वाहन में ही डालें। हमें अपनी विधानसभा को प्रदेश की आदर्श विधानसभा बनाना है।
वार्ड-16 में असिस्टेंड लाइन नं. 1 में डामरीकरण रोड का निर्माण कार्य लागत 15.02 लाख रूपये, चंदनपुरा में जेसीमिल गेट से जगन्नाथ सिकरवार के मकान तक नाला निर्माण कार्य लागत 49.51 लाख, ओल्ड रेशम मील में सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 17.61 लाख रूपये, न्यू कॉलोनी नं. 1 में वाचनालय का निर्माण कार्य लागत 8.89 लाख एवं नेहरू नगर में 18.90 लाख रूपये की लागत से डामरीकरण निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। सड़क व नाला निर्माण कार्य से जल्द ही क्षेत्रवासियों को आवागमन के लिए बेहतर एवं सुगम सुविधाएं मिल सकेगीं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री बृजमोहन शर्मा, श्री दारासिंह सेंगर, श्री संतोष भारती, श्री सुरेन्द्र चौहान, शिव प्रताप सेंगर, श्री विनोद कुमार डालमिया, श्री राजेन्द्र रेनिया सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।