पुलिस थाना पिछोर शिवपुरी ने शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर चोरी की 4 मोटर साइकिल कीमती 2 लाख रुपये बरामद की।
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी पिछोर दीपक सिंह तोमर के निर्देशन में व टीआई पिछोर गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस थाना पिछोर टीम ने एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को मुखबिर की सूचना पर बिरौली गांव के हरदौल मंदिर के पास से गिरफ्तार किया । शातिर मोटरसाइकिल चोर एसपी सिंह चौहान निवासी बिरौली को गिरफ्तार किया व उसके कब्जे से चार मोटरसाइकिल बरामद की । यह मोटरसाइकिल उसने टीकमगढ़ व ललितपुर से चोरी की थी जिन्हें उसने बेचने के लिए चुरा कर लाकर अपने कुआं के कमरे में छुपा कर रखी थी ।
बरामद मोटर सायकिल :- 1 -टीव्हीएस अपाचे MP07MV6882,2-हीरो आई स्मार्ट UP94P5147,3-हीरो एच एफ डीलक्स ,4-हौंडा शाईन हैं जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है ।
सराहनीय भूमिका :- पुलिस थाना पिछोर टीम के उप निरीक्षक जूली तोमर , सहायक उप निरीक्षक चरन सिंह,आरक्षक गोरे जादौन ,सैनिक राहुल भार्गव ,राकेश परमार ,सिरनाम लोधी आरक्षक चालक हरीश जाट की सराहनीय भूमिका रही ।