ग्वालियर काइम ब्रांच ने पैस डबल करने के नाम पर ठगी करने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार।
ग्वालियर | वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री रत्नेश तोमर व श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुये थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरी 0 दामोदर गुप्ता के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान डीडी नगर घुरैया मार्केट के पास पर दबिश देकर उक्त बदमाश को धरदबोचा । पकड़ा गया बदमाश थाना क्राइम ब्रांच के अपराध कमांक 04 / 22 धारा 420,406 ताहि व 6 (1) निक्षेपको का संरक्षण अधिनियम 2000 के प्रकरण में काफी समय से फरार चल रहा था।
पकड़े गये एजेन्ट से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह लोगो को लोन दिलाने व पैसे डबल करने का झांसा देकर लोंगो के साथ ठगी करता था । ज्ञात हो कि दिनांक 30.01.2022 को फरियादी की शिकायत पर से थाना क्राइम ब्रांच में चिटफंड कम्पनी जीसीए प्राईवेट लिमिटेड के एजेंट के विरूद्ध अपराध क्रमांक 04/22 धारा 420,406 ताहि व 6 (1) निक्षेपको का संरक्षण अधिनियम 2000 का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था ।
सराहनीय भूमिका :- उक्त बदमाश को पकड़ने में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरी. श्री दामोदर गुप्ता, उनि. सुमित सुमन प्रआर भगवती सोलंकी , आर. लोकेन्द्र आर. चालक राजकुमार की सराहनीय भूमिका रही है ।