शिवपुरी पुलिस ने बलात्कार के आरोपी मामा ससुर को 48 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार ।
शिवपुरी दिनांक 30.03.2022 को थाना तेंदुआ पर फरियादिया निवासी ग्राम किलावनी ने रिपोर्ट किया कि मेरे पति भूसे का काम करते हैं और काम से वाहर गये थे दोपहर के समय गांव मे रहने बाले मेरे मामा ससुर के द्वारा घर मे घुसकर घर के दरवाजे लगाकर मेरे साथ जवरन बलत्कार किया है । रिपोर्ट पर से थाना तेंदुआ पर अपराध क्रमांक 39/2022 धारा 450,376 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने अपराध को गंभीरता से लेते हुये आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये । अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी कोलारस श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी तेंदुआ उनि. मुकेश दुबोलिया द्वारा टीम बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तलास शुरु की गई । आज दिनांक को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण का आरोपी फरार होकर राजस्थान जाने की फिराक मे कोटा फोर लेन पर खड़ा है । सूचना की दस्तीक हेतु थाना प्रभारी तेंदुआ मय बल के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर देखा तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ मे पता चला कि उक्त आपराध को घटित करने बाला आरोपी है, जिसे हमराह बल की मदद से रिपोर्ट के 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर थाने लेकर आये एवं माननीय न्यायालय पेश कियाजाऐगा ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी तेंदुआ उनि. मुकेश दुबोलिया, उनि. अंजली सिंह, प्रआर. जितेन्द्र सोनी, आर. अमरीश कुमार, शिववीर सिंह, आर.चा. रामअवतार की शराहनीय भूमिका रही ।