शिवपुरी : पुलिस ने फर्जी रॉयल्टी रसीद से रेत परिवहन करते डम्फर जप्त किया ।

Spread the love

शिवपुरी पुलिस ने फर्जी रॉयल्टी रसीद से रेत परिवहन करते डम्फर जप्त किया ।

शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के द्वारा जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही हेतु आदेश दिये गये थे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया व एस.डी.ओ.पी कोलारस श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना कोलारस द्वारा भी अवैध रेत उत्खनन, परिवहन वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये रेत से भरे एक डम्भर को फर्जी रॉयल्टी पर रेत परिवहन करते हुये पकड़ा है ।

थाना प्रभारी कोलारस आलोक सिंह भदौरिया को ऐसी सूचनायें मिल रही थी कि कई रेत की गाडियों वाले फर्जी रॉयल्टी रसीद (ई.टी.पी रसीद) लेकर अवैध रुप से रेत परिवहन कर रहे हैं, इसी तारतम्य में कल दिनांक 13.04.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सर्वेन्द्र पेट्रोल पंप एबी रोड मानीपुरा के पास ब्रजमोहन के फड के सामने फर्जी रॉयल्टी रसीद लेकर रेत से भरा डम्फर क्रमांक एमपी 33 एच 1757 खडा है सूचना की तस्दीक हेतु मौके पर पहुंचकर चालक से उक्त डम्फर में भरी रेत की वैद्य रॉयल्टी रसीद चाही तो चालक द्वारा अपने मोबाईल फोन में रेत की रॉयल्टी रसीद ईटीपी दिनांक 13.04.22 जिला दतिया की दिखाई एवं एक छायाप्रति प्रस्तुत की जिसे ई-खनिज पोर्टल पर चैक किया तो उक्त ई.टी.पी. नंबर का कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं हुआ । साथ ही डम्फर क्रमांक एमपी 33 एच 1757 से भी ई. खनिज पोर्टल पर सर्च किया तो उक्त दिनांक की कोई भी ई.टी.पी. जारी होना नहीं पाया गया ।

बाद खनिज अधिकारी जिला शिवपुरी को डम्फर क्रमांक एमपी 33 एच 1757 एवं ई.टी.पी. नंबर की तस्दीक कराई गई खनिज अधिकारी महोदय द्वारा उक्त ई.टी.पी. नंबर की दिनांक 13.04.2022 को खनिज रेत हेतु कोई भी ई.टी.पी. जारी होना नहीं बताया । खनिज अधिकारी द्वारा भी उक्त वाहन के विरुद्ध नियम अनुसार उचित कार्यवाही करने हेतु बताया गया । उक्त डम्फर क्रमांक एमपी 33 एच 1757 के चालक द्वारा फर्जी कूटरचित रॉयल्टी रसीद (ई.टी.पी. रसीद) का धोखाधङी पूर्वक उपयोग कर अवैध रूप से रेत चोरी कर परिवहन करते पाया गया । जिससे उक्त रेत से भरे डम्फर को जप्त कर चालक के विरुद्ध चोरी से भरे रेत एवं फर्जी कूटरचित रॉयल्टी के संबंध में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी से पूछताछ की जा रही है ।

इस कार्यवाही में निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया , उप निरी0 रूपेश शर्मा , उप निरी0 रामचंद्र शर्मा, का.वा.प्र.आर. 43 दिलीप सिंह, का.वा.प्र.आर. 890 अवतारसिंह, आर0 776 नीतूसिंह, आर0 88 पुष्पेन्द्र रावत , आर0 चालक 926 बलराम मोगिया की विशेष भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!