थाना ठाठीपुर क्षेत्र में पैट्रोल पम्प के पास एक्सयूव्ही कार में ऑनलाईन सट्टा खिलाते हुये एक व्यक्ति को पकड़ा । पुलिस टीम ने 01 मोबाइल, 01 एक्सयूव्ही कार तथा 10 हजार रूपये नगद किये जप्त ।
ग्वालियर / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ठाठीपुर पैट्रोल पम्प के पास एक्सयूव्ही कार में एक व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिलवा रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु एसएसपी ग्वालियर ने अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को थाना ठाठीपुर एंव क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाकर आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा खिला रहे सटोरिये पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीम को एक एक्सयूव्ही कार खडी मिली जिसमें एक व्यक्ति मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा खिलाता हुआ मिला। उक्त व्यक्ति का मोबाइल चैक करने पर उसके मोबाइल में दिल्ली वाला देशावर सट्टे का ऑनलाइन 13285/- रूपये का ट्रॉजेक्शन होना पाया गया। उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से रीयलमी कंम्पनी का 01 मोबाइल तथा 10 हजार रूपये नगद जप्त किये गये। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी के खिलाफ थाना ठाठीपुर में सट्टे का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्राइम ब्रांच तथा ग्वालियर पुलिस द्वारा विगत दिनों से लगातार ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है और इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
बरामद मशरूका :-
01 मोबाइल, 10 हजार रूपये नगद तथा 01 एक्सयूव्ही कार।
सराहनीय भूमिका :-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरी. दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी ठाठीपुर निरी. पंकज त्यागी, उनि. बलराम मॉझी, सउनि. रतन सिंह तोमर, प्रआर. मानसिंह गोयल, प्रेमचंद्र सिंह, आर. सुनील सिंह भदौरिया, आर. सुनील सिंह भदौरिया, बृजेश सिंह सिकरवार, धीरेन्द्र सिंह जादौन क्राइम टीम से म.प्रआर. अर्चना कंषाना, आर. प्रदीप यादव, रूपेश, प्रमोद शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।