ग्वालियर : पुलिस ने 13 जुआरियों को 03 लाख 50 हजार रूपये की रकम के साथ धर दबोचा।

Spread the love

???? जुआरियों के खिलाफ क्राईम ब्रांच व थाना सिरोल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

ग्वालियर। 29.05.2022 – आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे के निर्देश पर पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों, जुआ-सट्टा तथा अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 29.05.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिरोल क्षेत्रान्तर्गत ऑरेंज सिटी के पास खुले मैदान में काफी संख्या में जुआरी एकत्रित होकर हार-जीत पर जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(दक्षिण) श्रीमती मृगाखी डेका,भापुसे से समन्वय स्थापित करते हुए क्राईम ब्रांच व थाना सिरोल की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही हेतु लगाया गया।

???? जुआरियों से 03 लाख 50 हजार रूपये नगद, 12 मोबाइल तथा 10 ताश की गड्डी की जप्त।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी विश्वविद्यालय श्री रत्नेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक डॉ. संतोष यादव एवं थाना प्रभारी सिरोल निरीक्षक गजेन्द्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीमों को मुखबिर के बताये स्थान ऑरेंज सिटी के पास भेजा गया तो पुलिस टीम को ऑरेंज सिटी के पास खाली मैदान में काफी संख्या में जुआरी एकत्रित होकर हार-जीत पर जुआ खेलते हुए दिखे, पुलिस टीम को देखकर जुआरियों में भगदड़ मच गई और उनके द्वारा वहां से भागने का प्रयास किया गया लेकिन सर्तक खड़ी पुलिस टीमों द्वारा घेराबंदी कर हार-जीत पर जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को मौके से धरदबोचा।

???? इसके अलावा पकड़े गये जुआरियों के पास से एक क्रेटा कार, एक स्विफ्ट कार, चार मोटर सायकिल भी की जप्त।

पकड़े गये जुआरियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 03 लाख 50 हजार रूपये नगद, 12 मोबाइल तथा 10 ताश की गड्डी जप्त की गई, इसके अलावा पकड़े गये जुआरियों के पास से एक क्रेटा कार, एक स्विफ्ट कार, चार मोटर सायकिल भी जप्त की गई। पकड़े गये जुआरियों ने पूछताछ में बताया कि मुरैना का रहने वाला एक व्यक्ति जुआ-सट्टा खिलाता है। पकड़े गये सभी 13 जुआरियों के विरूद्ध थाना सिरोल में जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

बरामद मशरूका :-

03 लाख 50 हजार रूपये नगद, एक क्रेटा कार, एक स्विफ्ट कार, चार मोटर सायकिल, 12 मोबाइल तथा 10 ताश की गड्डी

सराहनीय भूमिका :-

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 डॉ. संतोष यादव, थाना प्रभारी सिरोल निरीक्षक गजेन्द्र सिंह धाकड क्राईम ब्रांच टीम- उप निरीक्षक नरेन्द्र सिसोदिया, सउनि राजीव सोलंकी, प्र.आर. घनश्याम जाट, जितेन्द्र तोमर, आरक्षक आशीष शर्मा, गौरव आर्य, अरूण पवैया, रणवीर शर्मा, म.आर. राखी थाना सिरोल टीम- उप निरीक्षक अनुपम मिश्रा, राहुल सिंह, अजय पाल यादव, प्रआर. रविन्द्र पीपल, आरक्षक दिलीप, रूपसिंह, सोनू माझी, सर्वेश एवं असीम कृष्ण की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!