ग्वालियर : सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ पोस्ट वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार।

ग्वालियर : सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ पोस्ट वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार।

ग्वालियर। 02.06.2022 विगत दिनों सोशल मीडिया पर एक युवक का अवैध हथियारों के साथ पोस्ट वायरल हुआ था। उक्त पोस्ट संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच की टीमें लगाकर उक्त वायारल पोस्ट में दिखाई दे रहे युवक की पहचान कर पकड़े हेतु निर्देशित किया गया। एसएसपी ग्वालियर के निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना थाटीपुर पुलिस की विभिन्न टीमें बनाकर वायरल पोस्ट में दिखाई दे रहे युवक को पकड़ने हेतु लगाया गया।

दिनांक 02.06.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि विगत दिनों वायरल हुए पोस्ट में दिखाई दे रहा युवक थाना थाटीपुर क्षेत्रान्तर्गत मुरार शमशान घाट के पास अवैध हथियार लिये हुए घूम रहा है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना थाटीपुर पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उक्त संदिग्ध आरोपी को पकड़ने हेतु लगाया गया।

अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) के निर्देशानुसार सीएसपी मुरार श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे व डीएसपी अपराध श्री रत्नेश तोमर एवं श्री विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक डॉ. संतोष यादव एवं थाना प्रभारी थाटीपुर निरी0 पंकज त्यागी के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना थाटीपुर पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान मुरार शमशान घाट के पास भेजा गया। पुलिस टीम को शमशान घाट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन घेेराबंदी कर खड़ी हुई पुलिस टीम के जवानों ने उसे मौके पर ही धरदबोचा।

पकड़े गये युवक से 02 देशी कट्टे व 03 जिंदा राउण्ड एवं एक पिस्टल मय 04 जिंदा राउण्ड के किये जप्त।

पूछताछ में उसने अपने आप को ग्राम सूखापठा थाना पिछोर जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया तथा सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ पोस्ट वायरल करना स्वीकार किया। पकड़े गये युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से दो 315 बोर के कट्टे मय 03 जिंदा राउण्ड तथा एक पिस्टल मय 04 जिंदा राउण्ड के मिले जिन्हे विधिवत् जप्त किया गया। अवैध हथियारों के संबंध में पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियार रखने के अपराध में उक्त युवक के विरूद्व थाना थाटीपुर में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

जप्त मशरूकाः दो 315 बोर के कट्टे मय 03 जिंदा राउण्ड तथा एक पिस्टल मय 04 जिंदा राउण्ड।

सराहनीय भूमिकाः उक्त बदमाश को मय अवैध हथियारों के गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक डॉ. संतोष यादव, थाना प्रभारी थाटीपुर निरीक्षक पंकज त्यागी क्राईम ब्रांच टीम- उनि अमित शर्मा, म.प्र.आर. अर्चना कंसाना, आर. प्रदीप यादव, विकाश, रूपेश थाना थाटीपुर टीम- उनि संजेश भदौरिया, प्र.आर. लोकेन्द्र राजावत, आरक्षक यतेन्द्र राणा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *