ग्वालियर क्राईम : महिला के साथ लूट करने वाले घटना मे संलिप्त दूसरा आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

ग्वालियर क्राईम : महिला के साथ लूट करने वाले घटना मे संलिप्त दूसरा आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर।  दिनांक 13.05.2021 को फरियादी सचिन सिंह तोमर द्वारा थाना मुरार आकर रिपोर्ट की थी कि जडेरूआ बांध स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर दर्शन करके घर वापस लौट रही मेरी पत्नि कोे कट्टा दिखाकर मन्दिर परिसर के पास काले रंग की पल्सर मोटर साईकल सवार दो अज्ञात लुटेरों द्वारा उसकी सोने की चैन छीन ली। उक्त रिपोर्ट पर से थाना मुरार पुलिस द्वारा दो अज्ञात लुटेरों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 485/22 धारा 392 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था।

दिनांक 04.06.2022 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसेे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में लूट की घटनाओं का खुलासा कर घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को दिनांक 03.06.2022 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुरार क्षेत्रांतर्गत जडेरूआ बांध स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर के पास महिला से लूट करने वाले बदमाशों के दूसरे साथी को थाना पड़ाव क्षेत्र स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास में देखा गया है। सूचना पर से एसएसपी ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर (शहर पूर्व/अपराध) श्री राजेश दण्डोतिया को थाना मुरार के पुलिस बल की टीम बनाकर उक्त लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर (शहर पूर्व/अपराध) के निर्देशों के परिपालन नगर पुलिस अधीक्षक मुरार श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरी0 शैलेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर भेजा गया। पुलिस टीम को वहां एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर के पास महिला से हुई लूट की बारदात का खुलासा

उक्त पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से दिनांक 13.05.2022 को प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर के पास महिला से हुई लूट की बारदात के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके द्वारा अपने दो साथियों के साथ मिलकर उक्त महिला के साथ लूट की गई थी। पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने थाना पड़ाव व गोले का मंदिर में चैन लूट की बारदात को अंजाम देना स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 24.05.2022 को थाना पड़ाव क्षेत्र में उसने अपने साथी के साथ मिलकर नये पुल के नीचे एक महिला से सोने के जेवरात की लूट की थी तथा थाना गोले का मंदिर में दिनांक 11.04.2022 को रमाया होटल के पास एक सोने की चैन भी लूटी थी। दोनों घटनाओं में लूटे गये मशरूका के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि घटना में सम्मलित उसका साथी लूट का सामान लेकर भाग गया है।

पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये उक्त बदमाश को थाना पड़ाव पुलिस के सुपूर्द किया गया। थाना पड़ाव पुलिस द्वारा उक्त बदमाश को अपराध क्रमांक 247/22 धारा 394 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर उससे लूटे गये माल व उसके फरार साथी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। दिनांक 13.05.2022 को थाना मुरार क्षेत्र में महिला के साथ हुई लुट की बारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के एक साथी को पुलिस द्वारा दिनांक 31.05.2022 को घासमण्डी देशी कलारी के पास से लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था। उक्त आरोपी को न्यायालय से तीन दिवस की रिमांड पर लेकर की गई पूछताछ में उसकी निशादेही पर महिला से लूटी गई सोने की चैन को भी बरामद कर लिया गया है।

बरामद मशरूका :-

लूट की घटना में प्रयुक्त काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल, लूटी गई सोने की चैन।

सराहनीय भूमिका :-

उक्त बदमाश कोे गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मुरार निरी. शैलेन्द्र भार्गव, सउनि दिनेश सिंह तोमर, आर0 पवन झा, नीरज सिंह यादव, योगेन्द्र सिकरवार, पंकज सिंह तोमर, योगेन्द्र गुर्जर, दिनेश राजावत की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!