ग्वालियर / त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं के प्रति ढ़िलाई बरतना अशोकनगर के जिला परिवहन अधिकारी श्री हीरालाल सैमरिया को भारी पड़ने जा रहा है। संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने श्री सैमरिया को दो वार्षिक वृद्धि रोकने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
संभाग आयुक्त श्री सक्सेना द्वारा बीते रोज अनुविभाग चंदेरी में पंचायत एवं नगरीय निकायों के चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में बैठक ली थी। जिसमें जिला परिवहन अधिकारी अशोकनगर श्री सैमरिया अपने चुनावी दायित्वों से संबंधित जानकारी नहीं दे पाए। साथ ही उनके द्वारा चुनाव से संबंधित कोई तैयारी भी नहीं की गई। इसे पदीय दायित्वों के निर्वहन में स्वेचछाचारिता, अनुशासनहीनता एवं शासकीय दायित्वों के प्रति गंभीर लापरवाही मानकर संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।