सचिव राज्य निर्वाचन आयोग : समय-सीमा में करवायें मतपत्र मुद्रण की कार्यवाही

Spread the love

त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022

ग्वालियर 14 जून 2022/ मतपत्रों का मुद्रण समय-सीमा में करवायें। मतपेटियों की उपलब्धता का आकलन फिर एक बार कर लें। अभ्यर्थियों की संख्या जिन वार्डों में अधिक है, वहॉं मतपत्र का साइज बड़ा होने से मतपेटियों की संख्या बढ़ानी पड़ सकती है। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने यह निर्देश नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा में दिए। श्री सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से निर्वाचन तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की।
श्री सिंह ने मतदान दल गठन, परिवहन एवं वर्षा ऋतु के परिपेक्ष में मतदान सामग्री वितरण एवं संग्रहित करने के लिए उपयुक्त स्थल के चयन के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पानी से बचाव के लिए आयोग के निर्देशानुसार ई.व्ही.एम. और मतपेटियों के लिए पॉलीथिन बैग क्रय करने की कार्यवाही जल्द करें।

महापौर और पार्षद पद के अभ्यर्थियों के चुनाव खर्च पर रखें नजर

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री सिंह ने कहा नगरीय निकाय निर्वाचन में महापौर और पार्षद पद के अभ्यर्थियों के चुनाव खर्च पर पैनी नजर रखें। इनके व्यय लेखा का संधारण आयोग के निर्देशानुसार करें। पेड न्यूज की सतत मॉनीटरिंग हो।
इस दौरान ओएसडी श्री दुर्ग विजय सिंह, उप सचिव श्री अरूण परमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!