नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 : चुनावी खर्चे के निगरानी के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त
ग्वालियर 17 जून 2022/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। निर्वाचन कार्य सुगमता से कराए जाने हेतु सहायक संचालक पेंशन श्री दीपक पाठक मोबा. 9098428409 को व्यय निगरानी दल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने एक आदेश जारी कर पूर्व में नियुक्त नोडल अधिकारी संयुक्त संचालक पेंशन संभागीय कार्यालय श्री एस के मौर्य के आदेश को संशोधित करते हुए श्री दीपक पाठक को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं।