ग्वालियर दिनांक 17 जून 2022- नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान एवं जनजागरुकता अभियान के दौरान स्वच्छता के साथ आमजनों को स्वच्छता में सहयोग की अपील भी की जा रही है। इसके बाद भी नहीं मानने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज शुक्रवार को विभिन्न वार्डों में गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाया गया और उन्हें अब कचरा न फैलाने की चेतावनी दी गई।
निगमायुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देशन में चलाए जा रहे स्वच्छता जागरुकता अभियान में सभी वार्डों में विशेष निरीक्षण दल द्वारा निरंतर साफ सफाई व्यवस्था की माॅनीटरिंग कर गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत वार्ड 24 में निचलापुरा रोड निवासी श्रीमती रश्मी दीक्षित द्वारा सीएण्डडी वेस्ट कचरा रोड पर डाल रखा था, जिसको लेकर डब्ल्यूएचओ ने एक हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया। इसके साथ ही मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर मैस्काॅट होटल द्वारा सडक पर गंदगी फैलाई जा रही थी जिस पर 5 हजार रूपये के जुर्माने की कार्यवाही की गई।