भोपाल : शिव के राज्य में बिजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मिली जान से मारने धमकी
भोपाल / शिवराज सरकार में जब भाजपा सांसद ही सुरक्षित नही है, फिर आम जनता कैसे सुरक्षित होगी ? प्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जान से मारने की धमकी दी गयी है। सोमवार को साध्वी प्रज्ञा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर धमकी देने वाले के नंबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
हाँ, मैं भोपाल में हूँ।
हिंदुओं के हत्यारे भगोड़े दाऊद और इकबाल कासकर के छर्रों द्वारा मेरी हत्या की धमकी-अब उनके स्लीपर सेल सक्रिय 18को धमकी और20को हत्या!अरे धमकी देनेवाले #सुअर_की_औलादो तुम्हारी दम भारत आने की नहींऔर मुझे मारोगे?हाँ मैं भोपाल में ही हूँ और मुझे ठोकना भी आता है। pic.twitter.com/sZ6APjMTwV— Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) June 20, 2022