मुरैना / श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री आशुतोष बागरी साहब एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना डा . रायसिंह नरवरिया साहब के द्वारा ग्राम पंचायत चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे ।जिसके तारतम्य मैं थाना प्रभारी बागचीनी के द्वारा श्रीमान एसडीओपी महोदय जौरा श्री मानवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अवैध शराब परिवहन करने बाले आरोपी को मय वाहन स्कॉर्पियो एवं अवैध शराब की 07 पेटियों सहित गिरफ्तार किया गया है ।
आज दिनांक 20/06/22 को जरिये मुखविर सूचना मिली कि एक व्यक्ति एमपी 07 सीसी 7800 नम्बर की सफेद स्कॉर्पियो में अवैध शराब लेकर ग्राम दौनारी तरफ जा रहा है ।सूचना पर सउनि भूपेन्द्र राणा एवं मय फोर्स के खाना किया गया जो मुखविर सूचना अनुसार ग्राम दौनारी एवं आसपास के क्षेत्र में उक्त वाहन की खोजवीन की गई तो एक व्यक्ति सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी को छत्रीपुरा तरफ से मुरैना तरफ तेज रफ्तार से भगाकर लाता दिखा नजदीक आने पर नम्बर चैक करने पर मुखविर द्वारा बताया नम्बर दस्दीक होने पर नहरावली तिराहा पर उक्त स्कॉर्पियो को रोका गया तथा गाड़ी की तलाशी लेने पर उसकी पिछली सीटों पर 07 पेटियां शराब की रखी होना पाई गई ।
यह भी पढ़े…….
मुरैना : अवैध 31 पेटी देशी मशाला शराब कुल कीमती 1,02,000/- रुपये की आरोपी के घर से जप्त
जिन्हें खोलकर चैक करने पर 06 पेटियों में देशी प्लेन शराब के क्वाटर 300 क्वाटर , तथा 01 पेटी में मशाला क्वाटर 50 भरे होना पाये गरो कुल शराब क्वाटर 350 , 63 बल्क ली . कीमती करीबन 25 हजार रूपये की मिली जिनके सम्बंध में उक्त स्कॉर्पियो बालक से पूछताछ की गई जो संतोषजनक जबाब नहीं दे सका ।
जप्त मशुरूका : एक स्कॉर्पियो , एवं अवैश शराब 07 पेटियां कुल मशरूका कीमती करीबन 525000 / – पांच लाख पच्चीस हजार रूपये का मौके पर जप्त किया गया एवं आरोपी उक्त को गिरफ्तार कर थाना लाये । जिसके विरूद्ध अप . क्र . 169/22 धारा 34 ( 2 ) आवकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है ।
सराहनीय भूमिका : उक्त अवैध शराब को पकड़ने में थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह गुर्जर , उनि . विवेक राय सउनि भूपेन्द्र राणा , प्र . आर . शत्रुघन सिंह , प्र . आर . रामचरन सिंह , आर . मानवेन्द्र जाट , आर . वा . रोहताश , आर . अरविन्द , की प्रमुख भूमिका रही ।