भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव-22 में होने वाली सम्स्याओ के लिये कांग्रेस कमेटी द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया । प्रदेश कांग्रेस द्वारा लिये गये निर्णयानुसार मीडिया विभाग द्वारा प्रतिदिन सुबह प्रेस ब्रीफिंग की जायेगी। उक्त कार्य के लिए प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजयसिंह यादव को समन्वयक बनाया गया है। मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष साथीगण सुश्री संगीता शर्मा, अब्बास हफीज प्रवक्ता जितेन्द्र मिश्रा, आनंद जाट, अपराजिता पांडे और विक्की खोंगल भी ब्रीफिंग के लिए बनायी गयी टीम के सदस्य होंगे।
मध्य प्रदेश में होेने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव-22 प्रेस के लिये प्रदेश में कांग्रेस कमेटी द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया । कंट्रोल रूम में प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्तागण सर्व श्री सिद्धार्थ राजावत (9329610004) , अवनीश बुंदेला (9329770175),राजकुमार सिंह (9425608989), संतोष परिहार (9425008657), ) और जितेन्द्र मिश्रा (9893212478) को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रशासन प्रभारी राजीव सिंह ने प्रदेश के सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों और कांग्रेस के सभी जिला प्रभारियों को पत्र भेजकर जानकारी दी है कि नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में (0755-2551512, 2555452, 4951927 और 4258779 पर संपर्क कर नगरीय निकाय के संबंध में जानकारियों से अवगत कराया जा सकता है।