ग्वालियर। जिला ग्वालियर में दिल दहला देने वाला मामले में दिनांक 08/07/2022 को स्पेशल एवं सेशन कोर्ट न्यायाधीश श्रीमती अनीता सिंह ने दुष्कर्मी पिता को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। शहर में एक पिता द्वारा अपनी ही पुत्री के साथ डरा धमकाकर विगत कई वर्षों से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया, जब भी पुत्री ने विरोध करना चाहा या अपनी मां को अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी देनी चाहिए तो दुष्कर्मी पिता ने चाकू दिखाकर उसे डराया धमकाया गया। समाज में बदनामी के डर से लड़की चुपचाप अपने साथ हो रहे दुष्कर्म को बर्दाश्त करते रही जब उसे ऐसा लगा कि ऐसा जीवन बेकार है।
तब जाकर अधिवक्ता शिल्पा डोगरा एवं अजय दिवेदी से संपर्क साधा,अधिवक्त शिल्पा डोगरा एवं अजय दिवेदी ने उसे न्याय दिलाने हेतु संबंधित थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई। न्यायालय में प्रकरण क्रमांक 147/18 दर्ज किया गया, उक्त प्रकरण में अधिवक्ता शिल्पा डोगरा के अलावा अधिवक्ता अजय द्विवेदी ने फरियादिया की ओर से पैरवी की गई, शुक्रवार को न्यायालय द्वारा दुष्कर्मी पिता को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। पुत्री को इस बात का एहसास हुआ कि खून के रिश्ते को शर्मसार करने वाले दुराचारी को सजा-ए-मौत क्यों ना मिल सकी।