भोपाल : प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना ।
भोपाल। भोपाल व नर्मदापुरम संभाग के जिलों में एवं बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, धार, देवास, गुना, अशोकनगर व शिवपुरी जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है।
अगले 24 घंटों के दौरान अनूपपुर, शहडोल, उमरिया डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर व दमोह जिलों में भारी वर्षा हो सकती है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान भोपाल, शहडोल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में ज्यादातर स्थानों पर, सागर, नर्मदापुरम, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कई स्थानों पर, ग्वालियर-चंबल के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है।