पुलिस अधिकारियों को दिये लंबित अपराधों के शीघ्र निकाल के निर्देश
ग्वालियर दिनांक 09.07.2022 – पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव मतदान के सम्पन्न होने के उपरान्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे द्वारा आज दिनांक 09.07.2022 को थाना गोले का मन्दिर एव थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा थाने के लंबित अपराध एवं लंबित चालानों को देखा गया और विवेचना में लापरवाही बरते के लिये थाना गोले का मन्दिर के दो उप निरीक्षकों को 500-500 रूपये के अर्थदण्ड सेे दण्डित किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा लंबित अपराधों, लंबित चालान एवं थाने के रजिस्टर और अभिलेखों के रखरखाव को भी देखा। इसके अलावा थाना परिसर में साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्री अभिनव चौकसे,भापुसे, अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) श्री राजेश डण्डोतिया, नगर पुलिस अधीक्षक मुरार श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे उपस्थित रहे।
थाना गोले का मन्दिर के औचक निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा थाना कोतवाली का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा थाना प्रभारी को लंबित अपराधों का शीघ्र निकाल करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा वारंट तामीली रजिस्टर का निरीक्षण करने के दौरान थाना कोतवाली के आरक्षक मुकेश मिश्रा द्वारा स्थाई वारंट फाइल के किये गये उचित संधारण की सराहना करते हुए उसे 500/-रूपये नगद इनाम देने की घोषण की। थाना कोतवाली के औचक निरीक्षण के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) एवं नगर पुलिस अधीक्षक मुरार व नगर पुलिस अधीक्षक लश्कर श्री मुनीष राजौरिया भी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा आज शहर के दो थानों को औचक निरीक्षण किया गया है, इसी प्रकार शहर व देहात के अन्य थानों को भी औचक निरीक्षण किया जावेगा। आज किये गये निरीक्षण में दोनों थानों के थाना प्रभारी व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।