मामा को बताई आपबीती, आरोपी गिरफ्तार
हनुमानगढ़ / करीब डेढ़ साल से उसका पिता उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था । पीड़िता द्वारा की गई रिपोर्ट के अनुसार जब उसने इसका विरोध किया और दादी और मामा को बताने को कहा तो उसके पिता ने उसे धमकाया । 16-17 साल की नाबालिग से पिछले डेढ़ साल से दुष्कर्म कर रहे आरोपी पिता को फिलहाल पल्लू थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । मां के देहांत के बाद नाबालिग अपने पिता के साथ रह रही थी । कुछ समय तो सब कुछ सही चलता रहा, पिछले डेढ़ साल से आरोपी पिता बच्ची के साथ जबरन बलात्कार करता रहा
मामा को बताई आपबीती :-
हनुमानगढ़ एसपी अजय सिंह ने बताया कि 4 जुलाई को नाबालिग ने अपने मामा के साथ आकर थाना पल्लू में एक रिपोर्ट दी । जिसमें बताया कि वे कुल तीन भाई बहन हैं । 3-4 साल पहले मां का देहांत हो जाने के बाद उसकी बड़ी बहन दादी के पास, छोटा भाई ननिहाल में ओर वह पिता के पास गांव में रहने लगी. उस समय उसकी उम्र 13 साल थी ।