ग्वालियर : बिजेपी सरकार में कुछ भी सम्भव है जरा सोचीये अगर आपका बिजली बिल 34 अरब रुपये से अधिक का बिजली बिल हज़ारों लाखों में नहीं करोड़ों रुपये का आ जाये तब क्या होगा ? आसानी से समझा जा सकता है कि हालत बेहद खराब हो जाएगी। ये हैरान कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश के जिला ग्वालियर का है। दरअसल शहर के पॉस इलाके सिटी सेंटर में मेट्रो टॉवर के पीछे शिव बिहार कॉलोनी में प्रियंका गुप्ता का घर है।
Table of Contents
Toggleपत्नी प्रियंका का बढ़ गया बी.पी :-
प्रियंका एक हाउसवाइफ हैं और उनके पति संजीव कनकने पेशे से एडवोकेट हैं। संजीव का कहना है कि इस बार उनका बिजली बिल 3 हजार 419 करोड़ रुपये से ज्यादा आया । यह देख उनकी पत्नी प्रियंका का बी.पी बढ़ गया, ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि, संजीव ने बिजली कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद राहत की सांस ली क्योंकि उनका बिल बिजली कंपनी ने रिवाइज किया है, जो अब करीब 1300 रुपये ही तय किया गया है, लेकिन बिजली कंपनी के महाप्रबंधक का कहना है कि यह मानवीय भूल है और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
अगर गलती हुई है तो उसके ऊपर कार्रवाई की गई है :- प्रद्युम्न सिंह तोमर
बिजली बिल में भारी गड़बड़ी को लेकर जब ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से सवाल किया गया तो उन्होंने इस मामले को लेकर कार्रवाई होने की बात कही । मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कोई गलती हुई है तो उसमें तत्काल सुधार हो गया है। आप यह भी तो देखिए अगर गलती हुई है तो उसके ऊपर कार्रवाई की गई है।