राजस्थान। खबर राजस्थान से सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला बाड़मेर के विमला गांव में गुरुवार रात 9:10 पर वायुसेना का एक फाइटर जेट MIG 1 बायसन ट्रेनिंग विमान क्रैश हो गया। जिसमे आग लग गई और मलवा करीब आधा किलोमीटर के दायरे में बिखर गया। हादसे में विमान में सवार दोनों पायलट की मृत होने की सूचना प्राप्त हो रही है।