नई दिल्ली। महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ी रैली का आयोजन कर रही है। दूसरी तरफ पार्टी छोड़ने के बाद गुलाब नबी आजाद आज जम्मू में शक्ति प्रदर्शन करने वाले हैं। जम्मू के सैनिक फार्म में वह अपनी पहली जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इस दौरान वह अपनी नई पार्टी का एलान भी कर सकते हैं।
वहीं कांग्रेस ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली को कांग्रेस नेता राहुल गांधी संबोधित करेंगे। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने बताया कि मुख्यालय से बस चलेंगी। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मुख्यालय से बस में बैठकर रामलीला मैदान के लिए रवाना होंगे।
हजारों कि संख्या में कार्यकर्त्ता रामलीला मैदान में जाकर बीजेपी के खिलाफ महा रैली में प्रतिभागी बनेगे। राहुल गाँधी की इस रैली से क्या असर होगा इसका कुछ कहना अभी मुश्किल है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि जितने भी आन्दोलन हुए उससे कुछ असर नहीं पड़ा।





Users Today : 5
Users Yesterday : 18