उद्योगपति सायरस मिस्त्री के निधन के बाद, पीएम मोदी ने जताया दु:ख

Spread the love

नई दिल्ली: देश के जाने-माने उद्योगपतियों में शुमार सायरस मिस्त्री का निधन रविवार (चार अगस्त) दोपहर एक सड़क हादसे में हो गया। वह अपनी करीब 68 लाख रुपये की मर्सिडीज जीएलसी 220डी 4मैटिक से अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे। मर्सिडीज की जीएलसी 220डी सीरीज की यह कार तमाम सेफ्टी फीचर्स से लैस थी और इसमें सात एयरबैग भी थे। इसके बावजूद सड़क हादसे में सायरस मिस्त्री की जान नहीं बच सकी। हादसे की असल वजह क्या हो सकती है? मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस गाड़ी में सात एयरबैग भी सायरस मिस्त्री की जिंदगी न बाख सकी।

सायरस मिस्त्री के हादसे में गाड़ी की रफ्तार काफी ज्यादा तेज होने की आशंका है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसे के वक्त गाड़ी की रफ्तार 125 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास होगी। हादसे की तस्वीरों पर गौर करें तो यह गाड़ी सड़क से फिसलकर साइड में जाकर बुरी तरह टकरा गई। अनुमान है कि गाड़ी में मौजूद सभी लोगों ने सीट बेल्ट लगा रखी थी।

लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि उन्हें जानलेवा चोट लग गई। तस्वीरों में यह दिख रहा है कि गाड़ी साइड में खड़ी हुई है और शव बाहर सड़क पर दिख रहे हैं। इससे समझ नहीं आ रहा है कि रफ्तार की वजह से शव कार से बाहर आ गए या उन्हें निकालकर बाहर रखा गया है। या हादसे के बाद कार सवार खुद बाहर निकल आए। ये सभी बातें जांच के बाद ही सामने आएंगी।

इस हादसे में लग रहा है कि ड्राइवर को झपकी लग गई या किसी को बचाने के चक्कर में गाड़ी साइड वॉल में जाकर टकरा गई। इसके अलावा वह साइड वॉल इतनी ज्यादा मजबूत थी कि उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा और गाड़ी बुरी तरह टूट गई। बोनट के नीचे का हिस्सा तो पूरी तरह खत्म हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!