नई दिल्ली / बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज सुबह नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन पहुंची। शेख हसीना ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट करने के लिए राष्ट्रपति भवन में पहुंची। यहां उनका भव्य स्वागत हुआ। बांग्लादेशी पीएम के स्वागत के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि यह शेख हसीना के चार दिवसीय भारत दौरे का दूसरा दिन है। आज ही उनकी मुलाकात पीएम मोदी के अलावा भारत सरकार के अन्य नेताओं के साथ भी होगी। माना जा रहा है कि बैठक के दौरान शेख हसीना आर्थिक और रक्षा क्षेत्र को लेकर कई समझौतों को अंतिम रूप दे सकती हैं।
आज शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच आपसी रिश्ते और व्यापार को नई ऊंचाइयां देने के लिए कुशियारा नदी जल बंटवारे समेत जल प्रबंधन, रेलवे, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समेत सात समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे।
शेख हसीना ने कहा, हमारा पूरा ध्यान अपने लोगों के गरीबी उन्मूलन और अर्थव्यवस्था को विकसित करने पर है। मुझे लगता है सभी मुद्दों पर दो देश एक साथ कर कर रहे हैं, जिससे न केवल भारत और बांग्लादेश बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में लोगों को बेहतर जिंदगी मिल सके।