ग्वालियर / कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिनांक 6 सितंबर को किया गया समीक्षा में अडॉप्ट आंगनवाड़ी के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ियों में अपेक्षा के अनुरूप कार्य नहीं होने पर अपनी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगामी 1 माह के अंदर सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर जन सहयोग से कार्य कराने के निर्देश दिए ।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में अनुपात के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि नहीं होने के लिए जिम्मेदार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को चिह्नित करने एवं उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं ।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत में कक्षा 12 उत्तीर्ण कर के महाविद्यालय में प्रवेश करने वाली बालिकाओं की जानकारी समय पर शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं जिससे कि उन्हें लाडली 2.0 योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान की जा सके।
आंगनवाड़ी भवन निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जो भवन स्वीकृत हो चुके हैं। उन्हें समय सीमा में पूर्ण कराने के लिए निर्माण एजेंसी से अधिकारी समन्वय कर निर्माण कार्य पूर्ण कराएं।
कुपोषण निवारण के कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बच्चों को समय पर चिह्नित करके उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने एवं ग्राम स्तर पर उनका लगातार फॉलो करके उन्हें कुपोषण से मुक्त कराने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास तथा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।