ग्वालियर : पत्रकारों को CM शिवराज की सौगात, पत्रकारों के बीमा की बढ़ी हुई राशि का वहन करेगी सरकार
ग्वालियर। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने पत्रकारों को सौगात दी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार साथियों व उनके परिवार के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि पत्रकार बंधुओं के बीमा की बढ़ी हुई बीमा राशि का भार सरकार स्वयं उठाएगी। इसके साथ ही श्री चौहान ने बीमा की अन्तिम तिथि 16 सितम्बर से बढ़ाकर 30 सितम्बर कर दी है, जिससे पत्रकार साथियों को आसानी होगी।