पठानकोट एक्सप्रेस के सामने आया भेड़ों का झुंड : हादसे में करीब 80 भेड़ों के कटने से मौत की सूचना ।
होशंगाबाद । एम.पी के नर्मदापुरम (होशंगाबाद) के पास बुधवार को अमृतसर से मुंबई जा रही पठानकोट एक्सप्रेस के सामने अचानक भेड़ों का झुंड आ गया। जिससे हादसे में करीब 80 भेड़ों के कटने से मौत की सूचना है। कुछ घायल भी हुई हैं। पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, जिससे पठानकोट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। ट्रेन को करीब 15 मिनट तक रोका गया। सूचना मिलते ही होशंगाबाद RPF और पीडब्ल्यूआई पवारखेड़ा स्टाफ मौके पर पहुंचा। आरपीएफ भेड़ पालक की तलाश में जुट गई है।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक सुबह 11.55 बजे पवारखेड़ा-इटारसी स्टेशनों के मध्य किलोमीटर 757/31 पर ट्रेन नंबर 11058 अमृतसर- सीएसएमटी पठानकोट एक्सप्रेस इटारसी की ओर जा रही थीं। ट्रेन की रफ़्तार काफी तेज थी। तभी ट्रेन के सामने भेड़ों का झुंड इंजन से टकरा गया।