शिवपुरी । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री राजेश कुमार चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय पिछोर श्री दीपक तोमर के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के दौरान दिनांक 18.09.22 को थाना प्रभारी पिछोर गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में हिम्मतपुर चौकी में चैकिंग की जा रही थी।
तभी दौराने वाहन चैकिंग एक लाल रंग की हीरो एच.एफ. डीलक्स मोटर साईकिल बिना नंबर की मोटर साईकिल चालक व उसके साथी को रोककर पूछताछ की गई जिन्होंने अपना नाम प्राण सिंह सिंह यादव पुत्र मोहकम सिंह उम्र 21 निवासी भगवंतपुरा थाना पिछोर व कल्ला उर्फ प्रेम कुमार जमुनादास कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी प्रतापपुरा थाना खनियाधाना बताया।
जिसके कब्जे से मोटरसाइकिल हीरो सीडी डॉन रंग लाल जप्त की गई उक्त मोटरसाइकिल 12 दिन पहले संकट मोचन कॉलोनी पिछोर से चोरी करना बताया इसके बाद दोनों बदमाशों से पूछताछ की तो काला रंग की पल्सर मोटरसाइकिल व एक मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स ग्राम भगवंतपुरा आरोपी प्राण सिंह लोधी के घर से बरामद की गई ।
बरामद मोटरसाइकिल :- 1.हीरो सीडी डॉन रंग लाल नंबर MP33 MF 1290 मोटर साइकिल मालिक भागीरथ केवट निवासी गूडर ,2. पल्सर मोटर साइकिल रंग काला नंबर MP32 MG 8936 मोटरसाइकिल मालिक कृष्ण कांत द्विवेदी निवासी उदगंवा दतिया ,3. एक मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स रंग काला चेसिस नंबरMBLHA11ATF9M53870 इंजन नंबर HA11EJF9L09727,
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गब्बर सिहं गुर्जर , उ.नि. नितिन भार्गव , चेतन शर्मा, बी.एल. दोहरे, स.उ.नि. शैलेंद्र सिंह चौहान ,अमरलाल बंजारा, जहान सिंह, आर.पी. शाक्य, प्र.आर. हीरा सिंह पाल, राघवेन्द्र चौहान, घनश्याम सिंह, हिमांशु चतुर्वेदी अरविंद यादव ,आर.गोरे सिंह जादौन , रूपेन्द्र यादव, बृजेश राणा, रवि कौरव, मांगीलाल, बचान तोमर, जीतेन्द्र गुर्जर, रामनाथ रावत, माधव शंकर, प्रदीप कौरव, राघवेंद्र पाल व सैनिक राहुल की सराहनीय भूमिका रही ।