दबोह / पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन मे अबैध शराब एवं अबैध हथियार पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे । अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) लहार अवनीश कुमार बंसल के मार्ग दर्शन मे आज दिनां 19/09/2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई।
जिसपर दबोह थाना उपनिरीक्षक अनिल गुर्जर के द्वारा बताए गए निशांदेह पर एक व्यक्ति कांक्सी मोड के पास अवैध हथियार लेकर बारदात करने की नियत से खड़ा था। तो एक व्यक्ति लाल रंग की टी-शर्ट पहने खडा दिखा जो पुलिस को देखकर सप पकाने लगा जिसे फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा ओर उसकी तलाशी ली गई। तो कमर में बाये तरफ पैंट के भीतर एक 32 बोर की पिस्टल लगाए हुये था। एवं पैंट की दाहिनी जेब मे दो 32 बोर के जिंदा राउण्ड रखे था। तब पिस्टल रखने व ले जाने का लाईसेंस मागा तो उसने न होना बताया तब मौके पर समक्ष पंचान विधिवत जप्त कर जप्ती पत्रक तैयार कर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूध्द अपराध क्र 159/22 धारा 25 / 27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
सराहनीय भूमिका :- उक्त सराहनीय कार्य में पुलिस थाना दबोह के उनि अनिल सिंह गुर्जर, आर. 587 आनंद कुशवाह, आर. 1339 रविन्द्रपाल, आर. चालक 961 विकाश पवैया की सराहनीय भूमिका रही है।