ग्वालियर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि एक 1 अक्टूबर 2022 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में ग्वालियर में दिनांक 26 सितंबर से 30 सितंबर 22 तक वृद्ध जनों के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
डॉ शर्मा ने बताया कि 26 सितंबर को सिविल अस्पताल हजीरा और प्रसूति गृह बिरला नगर में, 27 सितंबर को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीगंज, दीनदयाल नगर,फालका बाजार में,29 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हस्तिनापुर व मोहना में,30 सितंबर को भितरवार और सिविल अस्पताल डबरा में शिविर लगाये जाएंगे।
इन शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की जाएंगी इसके साथ ही जिन वृद्ध जनों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उनके कार्ड भी बनाये जायेंगे जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे समग्र आईडी,राशन कार्ड, फोटो आईडी साथ लेकर जाएं। डॉ मनीष शर्मा ने सभी वृद्ध जनों से अपील की है कि वे स्वास्थ्य शिविरों में आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य लाभ लें।