ग्वालियर क्राइम न्यूज़ : 9 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या का आरोपी, 9 घंटे भी गिरफ्त में नहीं रख सकी पुलिस

Spread the love

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हत्या और अपहरण के मामले में 9 साल से फरार जिस आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था वह एक बार फिर से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी जयपाल बघेल को 3 पुलिस कर्मचारी उसके स्कूल से संबंधित दस्तावेज हासिल करने के लिए स्कूल ले गए थे। जहां से वह किसी तरह पुलिसकर्मियों की नजरों से ओझल हो गया। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इस मामले में एसपी ने आरोपी के साथ गए तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

खुद मरा बताकर रह रहा था दिल्ली में :

जयपाल बघेल ने साथियों के साथ मिलकर बहोड़ापुर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़के प्रंकुल शर्मा का अपहरण किया था। बाद में उसकी डबरा ले जा कर हत्या कर दी थी। हैरानी की बात यह है कि इस मामले में कुल 9 आरोपी थे जिसमें 8 आरोपी गिरफ्तार कर जेल में जा चुके हैं। लेकिन जयपाल बघेल खुद को मरा बताकर बेखौफ होकर दिल्ली में रह रहा था. उसने अपनी दूसरी पहचान के दस्तावेज भी तैयार करा लिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!