भोपाल। एक यात्री द्वारा चलती ट्रेन में फांसी लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना 12652 हजरत निजामुद्दीन-मदुरई सुपरफास्ट एक्सप्रेस मंगलवार को घटित हुई, जिसमें सफर कर रहे एक मुसाफिर ने कोच के पंखे में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। घटना मंगलवार शाम को भोपाल से मंडीदीप के बीच हुई। रेलवे पुलिस मृतक की पहचान कराने की कोशिश कर रही है।
हबीबगंज जीआरपी थाना प्रभारी एमएस सोमवंशी ने बताया कि ट्रेन मंगलवार शाम लगभग चार बजे भोपाल से रवाना हुई थी। मंडीदीप में एक मुसाफिर की सूचना के बाद ट्रेन को रोका गया। उसके डी–चार कोच की सबसे ऊपर की बर्थ पर सफर कर रहे युवक ने कोच में लगे पंखे से रस्सी बांधकर फंदा लगा लिया था। सूचना मिलने पर जीआरपी ने लगभग 30 वर्ष के युवक का शव मंडीदीप में ट्रेन से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
तलाशी में उसके पास भोपाल से नागपुर तक का जनरल टिकट मिला है। मोबाइल फोन की दो सिम और एक ड्रायविंग लायसेंस मिला है, लेकिन वह किसी दूसरे व्यक्ति के हैं। पुलिस सिम के आधार पर मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।